जयपुर. अमेजन फैशन ने डीबीएस लाइफस्टाइल एलएलपी के साथ मिलकर रिवर सीजन-2 लॉन्च किया है। यह भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर्स सुनीत वर्मा, जेजे वलाया, आशीष सोनी और नम्रता जोशीपुरा के साथ साझेदारी में तैयार किए गए किफायती, मल्टी-डिजाइनर ब्रांड का दूसरा सीजन है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बेहद खास तरीके से तैयार किया गया यह कलेक्शन, ग्राहकों को खूबसूरती के साथ तैयार परिधानों को खरीदने का अवसर प्रदान करेगा। अमेजन फैशन इंडिया के निदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, रिवर सीजन 1 में पूरे भारत के शॉपर्स की ओर से शानदार रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ।
