मुंबई. आइडीएफसी फस्र्ट बैंक ने आज डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में पुरे विश्व में अग्रणी वीजा के साथ साझेदारी में देश का पहला और अकेला मेटल डेबिट कार्ड फस्र्ट प्राइवेट इनफिनिट लॉन्च करने की घोषणा की। बैंक के रिटेल लायबिलिटीज के प्रमुख अमित कुमार ने कहा, यह एक लाइफटाइम फ्री कार्ड है, जो विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो बैंक के प्रीमियम बचत और धन की पेशकश करने वाले ‘फस्र्ट प्राइवेट प्रोग्रामÓ का हिस्सा हैं।
