मुंबई. अभिनेत्री सोहा अली खान कहती हैं, नवंबर में सर्दी शुरू हो जाती है, एेसे में बीमार पडऩे से बचने के लिए मैंने अपनी मां का नुस्खा सीखा है। मैं कुछ पुराने नुस्खों का इस्तेमाल करती हूं, जिनमें विक्स वेपोरब की भाप लेना भी शामिल है। इसमें यूकेलिप्टस, कपूर और मेंथॉल जैसी प्राकृतिक सामग्री पड़ी है और खांसी तथा जुकाम के लक्षणों से तुरंत निजात मिल देती है। दवाओं वाली भाप जुकाम और बंद नाक से फटाफट राहत दिला देती हैं। यही वह राज है, जिसके कारण मैं बिस्तर में कम रहती हूं और अपने प्यारे परिवार के साथ बरसात की आखिरी बौछारों तथा आने वाली सर्दियों का भरपूर मजा लेती हूं। अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मैं सही भोजन लेने तथा नियमित व्यायाम करने का भी पूरा ध्यान रखती हूं।”
