मुंबई. एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआइ) और फ्यूचरब्रांड्स ने जेंडरनेक्स्ट अध्ययन जारी किया है। यह अध्ययन विज्ञापन में महिलाओं के चित्रण पर एक व्यापक कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि वाला अध्ययन है। जेंडरनेक्स्ट में पर्सनल केयर, फैशन, सौंदर्य, होम एवं किचन, गैजेट्स एवं व्हील्स, धन और शिक्षा जैसी कई श्रेणियों में चित्रण के पैटर्न शामिल हैं। अध्ययन इस फर्क को भी दर्शाता है कि विज्ञापन महिलाओं को कैसे चित्रित करता है, जबकि महिलाएं खुद को कैसे देखती हैं और कैसी दिखना चाहती हैं। जेंडरनेक्स्ट की प्रमुख लेखिका लिपिका कुमारन के अनुसार अध्ययन में जीवन के विभिन्न चरणों में जी रहीं और विभिन्न स्तर के शहरों में रहने वाली महिलाओं का साक्षात्कार लिया गया है।
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …