मुंबई. जर्मन लग्जरी कार निर्माता, ऑडी ने आज भारत में नई ऑडी क्यू-5 की बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें रोजमर्रा की शानदार उपयोगिता के साथ स्पोर्टी खूबी भी दी गई है, और विभिन्न तरह के इंफोटेनमेंट और सहयोगी विकल्प दिए गए हैं। ऑडी क्यू-5 को 2 लाख रुपये की बुकिंग रकम के साथ बुक किया जा सकता है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, यह 2021 में हमारा 9वां उत्पाद लॉन्च होगा। नई ऑडी क्यू-5 अपने सेगमेंट में सुविधाओं, आराम और व्यावहारिकता का एकदम सही मेल है। इसमें अलॉय व्हील, ऑडी पार्क असिस्ट, पियानो ब्लैक में पंजीकारी, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट शामिल हैं।
