मुंबई. स्कोडा ऑटो इंडिया ने कैमोफ्लेज डिजाइन कॉन्टेस्ट के विजेता की घोषणा की है। बदलापुर, महाराष्ट्र के श्रेयस करमबेलकर को सम्मानित जूरी द्वारा विजेता के खिताब से नवाजा गया है। श्रेयस, स्कोडा मुख्यालय में, स्कोडा ऑटो ए.एस. के हेड ऑफ द डिजाइन, मि. ओलिवर स्टेफनी से मिलने के लिए प्राग जाएंगे। इसके अलावा, विनिंग डिजाइन को इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आगामी स्कोडा स्लाविया मिडसाइज प्रीमियम सेडान के टेस्टिंग प्रोटोटाइप पर लागू किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा, श्रेयस के डिजाइन में भारतीय और चेक कला संस्कृतियों का एक होमोजीनियस ब्लेंड दिखाई पड़ता है।
