नई दिल्ली. गांधी जयंती के अवसर पर इजीस्पिट का अनावरण किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भारत की मुहिम को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में केंद्रीय कल्चर, टूरिज्म और डेवलपमेंट ऑफ नार्थ ईस्टर्न रीजन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, अभिनेता सुनील शेट्टी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपथित थे। 7 साल के अध्ययन से देश के तीन युवाओं द्वारा रितु मल्होत्रा, प्रतीक हरडे और प्रतीक कुमार मल्होत्रा ने इस अनोखे इनोवेशन का निर्माण किया गया है। इस स्टार्टअप का उद्देश्य भारत में इको-फ्रेंडली स्पिटून के उत्पाद के बारे में जागरूकता फैलाना है।
Tags ezyspit startup news
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …