नई दिल्ली. प्रेसिजन हेल्थ टेक्नोलॉजी निर्माता कंपनी ट्विन हेल्थ ने भारत और अमेरिका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए सीरीज सी फंडिंग में 140 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1000 करोड़ रुपए) जुटाने की घोषणा की। 2018 में स्थापित, ट्विन हेल्थ ने ऊर्जा और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करते हुए पुरानी मेटाबोलिज्म संबंधी बीमारियों को रिवर्स कर देने और रोकने में मदद करने के लिए होल बॉडी डिजिटल ट्विन का आविष्कार किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित, होल बॉडी डिजिटल ट्विन प्रत्येक व्यक्ति के अद्वितीय मेटाबोलिज्म का गतिशील निरूपण है, जिसे गैर-इनवेसिव वीयरेबल सेंसर और सेल्फ-रिपोर्ट विकल्पों के माध्यम से प्रतिदिन एकत्र किए गए हजारों डेटा बिंदुओं से बनाया गया है। होल बॉडी डिजिटल ट्विनज्ञ् रोगियों और उनके डॉक्टरों को पोषण, नींद, गतिविधि और ध्यानपूर्ण श्वास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है ताकि टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग और यकृत रोग सहित विभिन्न प्रकार के पुराने मेटाबोलिज्म रोगों को सुरक्षित रूप से रिवर्स कर सकें और रोक सकें। ट्विन हेल्थ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जहांगीर मोहम्मद ने कहा, हमारा शरीर हम सब के लिए एक वरदान है। यदि मौका दिया जाये, तो यह अपने आप ठीक हो सकता है।
Tags twin health
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …