बेंगलुरु. अमेजन.इन का फेस्टिव इवेंट द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इस बार 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा। लघु मध्यम उद्यमों एसएमबी को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुएए अमेजन जीआईएफ 2021 लाखों छोटे विक्रेताओं को समर्पित है, जिसमें 450 शहरों की 75,000 से अधिक लोकल दुकानें शामिल हैं। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, सोनी, एप्पल, बोट, लेनोवो, एचपी, आसुस और अन्य के 1000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च शामिल होंगे। यह जानकारी मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट, अमेजन इंडिया ने दी।
Tags amazon amazon great indian festival
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …