आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाओं का जेनेरिक विकल्प
बाजार में उतारने की तैयारी
जयपुर. महंगी आयुर्वेदिक दवाओं की लूट जल्द बंद होगी। सरकार आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाओं का जेनेरिक विकल्प बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आयुष और फार्मा मंत्रालय में करार होगा। पहले चरण में 80 जेनेरिक दवाएं बाजार में उतारी जाएंगी। फार्मा मंत्रालय जल्द ही दवाओं की खरीद के लिए टेंडर जारी करेगा। जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक आयुर्वेदिक दवाएं बिकेंगी। बता दें कि फिलहाल दवाएं 10 से 15 गुनी अधिक कीमत पर बेची जाती हैं।