जयपुर- होटल क्लार्क्स आमेर में भारतीय और राजस्थान के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए युगांडा हाई कमीशन और पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से हाइब्रिड रोड शो का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। युगांडा हाई कमीशन दिनाह ग्रेस अकेलो ने इसका उद्घटान किया । नीति आयोग के पूर्व सदस्य यजुवेन्द्र माथुर , युगांडा में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व MD बीरबल ढाका और PHDCCI राजस्थान के चेयरमैन दिग्विजय सिंह डाबरिया मौजूद रहे। पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दिल्ली से वर्च्यूअल माध्यम से शिरकत की। उद्घाटन सत्र में युगांडा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश कर युगांडा की रंग- बिरंगी संस्कृति की झलक पेश की। इसके बाद कई तकनीकी सत्र हुए जिनमें युगांडा सरकार की ओर से निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुति दी गई। इसमें युगांडा के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री ओरिम ओकेलो ने कहा कि ऑयल एवं गैस सेक्टर में भारतीय निवेशक युगांडा की प्राथमिकता है। यूगाडा की हाईकमीशन ग्रेस अकिलो ने कहा कि युगांडा में भारतीय निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने आश्वासन दिया की इच्छुक निवेशकों को भारत में स्थित उच्चायोग की ओर से हर संभव सहायता दी जायेगी। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आश्वासन दिया की पीएचडी चैम्बर युगांडा सरकार के साथ सकारात्मक भागीदारी निभाते हुए युगांडा में निवेश करने हेतु इच्छुक निवेशकों को भारत में स्थित उच्चायोग के साथ मिलकर यथा संभव सहायता दी जाएगी। नीति आयोग के विशिष्ट सचिव यजुवेंद्र माथुर ने युगांडा में व्यापार एवं निवेश के लिए अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला ।पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने युगांडा की नीतियों एवं उसके अमेरिका, यूरोप एवं अन्य विकसित देशों के साथ मुक्त व्यापार अनुबंधनों को निवेशकों के लिए बड़ा अवसर बताया।
Tags jaipur news rajasthan hindi news yuganda hybrid road show
Check Also
प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन
मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …