new delhi. जम्मू में केसर उत्पादकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वि.वि., जम्मू में सुविधाओं की सौगात के रूप में मेगा बीज इकाई के अंतर्गत जीन बैंक व कोल्ड स्टोरेज का शिलान्यास किया व रबी अभियान के शुभारंभ अवसर पर बीज वाहन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान/विश्व बैंक प्रायोजित संस्थागत विकास योजना (आईडीपी) की परियोजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर खेती के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा, यहां कृषि को लेकर शुभ-संकेत है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कश्मीर की तरह जम्मू में भी केसर पार्क बनाया जाएगा व राज्य के किसानों व वि.वि. को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान स्कीम) के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के किसानों को केंद्र द्वारा 1,721 करोड़ रूपए की आय सहायता प्रदान की गई है।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आजादी के बाद के इतने वर्षों में यदि समय रहते खेती-किसानी के क्षेत्र पर तत्कालीन सरकारों द्वारा ध्यान दिया जाता तो आज स्थिति कुछ और ही होती, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में कृषि क्षेत्र की ताकत बढ़ाई जा रही है। हमारा देश कृषि प्रधान होने से आज सरकार की प्राथमिकता कृषि क्षेत्र है। कृषि क्षेत्र मजबूत होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी, यहीं हमारी प्राथमिकता होना चाहिए।