नई दिल्ली. 5जी पर उद्योग में एक और पहल करते हुए भारती एयरटेल ने बताया कि इसने 5जी के परिवेश में भारत का पहला क्लाउड गेमिंग सत्र सफलतापूर्वक संचालित किया। यह प्रदर्शन 5जी के मौजूदा परीक्षणों के तहत मानेसर (गुडग़ांव) में किया गया तथा इसमें डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (भारत सरकार) द्वारा आवंटित स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया गया। एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने कहा, ‘5जी पर सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मामलों में क्लाउड गेमिंग होगा। इससे पहले इस साल एयरटेल ने उद्योग में एक नई पहल करते हुए हैदराबाद में एक लाईव 4जी नेटवर्क पर 5जी सर्विसेज का प्रदर्शन किया। यह भारत के अनेक शहरों में 5जी ट्रायल कर रहा है और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम द्वारा आवंटित ट्रायल स्पेक्ट्रम द्वारा इसकी टेक्नॉलॉजी एवं इस्तेमाल का सत्यापन कर रहा है। इन ट्रायल्स के लिए एयरटेल ने एरिक्सन एवं नोकिया के साथ साझेदारी की है।
Tags airtel airtel cloud gaming
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …