फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर आज BSE पर 115 रुपए पर शेयर हुए हैं। यह इश्यू प्राइस से 51.32 फीसदी यानी 39 रुपए ज्यादा है। जबकि NSE पर जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग 116 रुपए पर हुई है। यह इश्यू प्राइश से 52.63 फीसदी यानी 40 रुपए ऊपर हुई है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस
76 रुपए है।
मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार
लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। सुबह 10.07 बजे कंपनी के शेयर NSE पर 138.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों काम मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। मार्केट कैप के लिहाज से यह भारत की 45वीं नंबर की कंपनी बन चुकी है।
कंपनी के शेयर अपने अपर सर्किट तक पहुंचने वाले हैं। जोमैटो के शेयरों का अपर सर्किट 139.20 रुपए है।
जोमैटो के शेयर 116 रुपए पर लिस्ट हुए, इश्यू प्राइस से 51% ऊपर
जोमैटो का मार्केट कैप अब टाटा मोटर्स, डाबर, गोदरेज कंज्यूमर, श्री सीमेंट, IOC और BPCL से ज्यादा हो चुका है। दिलचस्प है कि अब Zomato के शेयरों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली इंफो एज के मार्केट कैप से ज्यादा अब जोमैटो का मार्केट कैप है
वक्त से पहले हुई लिस्टिंग
Zomato के शेयरों का आवंटन गुरुवार 22 जुलाई को हुआ था। पहले इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होने वाली थी लेकिन फिर इसे तय समय से पहले यानी 23 जुलाई को ही लिस्ट करा लिया गया।
क्या करें अब निवेशक?
बाजार के जानकारों का कहना है कि अच्छी लिस्टिंग के बाद कंपनी के निवेशकों को कुछ प्रॉफिट बुकिंग करना चाहिए। IPO खुलने के बाद से ही कंपनी के हाई वैल्यूएशन को लेकर बाजार के जानकार चिंता जताते आ रहे थे। लेकिन आज की दमदार लिस्टिंग ने वैल्यूएशन की फिक्र को धो दिया।