जयपुर। गुलाबी नगर एक उद्यमिता हब के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है, जिसे इसके बेहतरीन आभूषणों, परिधानों, रत्नों और हस्तशिल्प उद्योग के लिए जाना जाता है। शहर में छोटे एवं मध्यम उद्योग तेजी से विकसित हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के अग्रणी ऑनलाइन एक्सपोर्ट मार्केटप्लेस ईबे (Ebay, India’s Leading Online Export Marketplace) ने लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऑनलाइन बिजनेस के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है।
बिजनेस पिछले साल के दौरान 5 गुना बढ़ गया
ईबे (Ebay, India’s Leading Online Export Marketplace) छोटे एवं मध्यम उद्यमों के साथ काम करते हुए अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में उनका बिजनेस बढ़ाने के लिए मदद कर रहा है, प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें दुनिया भर में अपने उत्पाद बेचने का मौका मिलता है। इससे अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में विक्रेताओं की पहुंच बढ़ी है, उन्हें इन बाजारों में खरीद के रूझानों, कस्टमर्स के खरीदने के तरीके एवं पसंद-नापसंद को समझने अवसर भी मिलता है। ईबे (Ebay, India’s Leading Online Export Marketplace) ने जहां एक ओर इन विक्रेताओं के कम्युनिकेशन एवं बायर हैण्लिंग स्किल्स में सुधार लाने में मदद की, वहीं दूसरी ओर इस प्लेटफॉर्म की विक्रेता उन्मुख पहलों, अभियानों एवं प्रोमोटेड लिस्टिंग्स के चलते बिजनेस पिछले साल के दौरान 5 गुना बढ़ गया है।