नई दिल्ली। नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) को भारत में लॉन्च किया गया है। देश में ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चैन्नई में उत्पादित यह कार एक पेट्रोल और दो डीजल वैरिएंट्स में मिलेगी। बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग की जा सकती है। नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series) स्टाइल और ढेरों अपडेट्स के साथ अपने लीडिंग पोजीशन को और भी मजबूत करने के लिए तैयार है।
6.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा
इसमें अत्याधुनिक खूबियां रिमोट कंट्रोल पार्किंग, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट, बीएमडब्ल्यू जेस्टर कंट्रोल। बीएमडब्ल्यू 530आई का 2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन महज 6.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा एक्सेलरेशन के साथ 252 एचपी की अधिकतम आउटपुट और 350 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।