नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो कंटेट क्रिएटर्स (short video content creators) की पहचान के लिए रोपोसो (ROPOSO app) द्वारा लॉन्च किए गए रोचक राष्ट्रव्यापी टैलेंट हंट ‘मेड ऑन रोपोसो (glans roposo) ने ग्राण्ड फिनाले के बाद शो के विजेताओं की घोषणा की, पांच कैटेगरी में से आए 18 फाइनलिस्ट्स एवं 2 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज में से इन विजेताओं को चुना गया। फिनाले का आयोजन वर्चुअल तरीके से हुआ, देश के विभिन्न हिस्सों से सभी फाइनलिस्ट्स ने अपने घर से ही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
पांच कैटेगरीज में 30,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त
ग्लान्स रोपोसो (glans roposo) ने देश से ओरिजिनल शॉर्ट वीडियो कंटेंट के अगले बढ़े क्रिएटर की खोज के लिए मेड ऑन रोपोसो का लॉन्च किया था। दो माह तक चले इस अनूठे वर्चुअल टैलेंट हंट के लिए पांच कैटेगरीज में 30,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।