नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (smartphone brand vivo) ने भारत में वीवो वाई51ए के 6 जीबी (Vivo Y51A 6GB) वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की। 5000 एमएएच बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्ज (Vivo Y51A 18Watts fast charge) के साथ 6जीबी रैम/128जीबी रोम स्टोरेज वैरिएंट (1टीबी तक विस्तार योग्य) के लिए रुपए 16,990 रुपए में उपलब्घ होगा। 48एमपी रियर कैमरे के साथ वाई51ए (Vivo Y51A 6GB) उन्नत फोटो प्रोसेसिंग एल्गोरिदम के साथ कैप्चर करने के लिए सुसज्जित है, जिससे आप कभी भी अल्ट्रा-क्लियर शॉट्स प्राप्त कर सकते हैं।
वीवो वाई51ए में अल्ट्रा स्टेबल वीडियो
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज प्रोसेसर के साथ, वीवो वाई51ए (Vivo Y51A 6GB) में सुपर नाइट सेल्फी है, जो कम रोशनी में शार्प इमेजेस को कैप्चर करने के लिए ऑरा स्क्रीन लाइट और नॉइज कैंसलेशन एल्गोरिदम का उपयोग करता है। वीवो वाई51ए (Vivo Y51A 6GB) में अल्ट्रा स्टेबल वीडियो भी है जो अस्थिर मूवमेंट को ठीक करता है और किसी भी सेटिंग में वीडियो लेने में सक्षम है।