नई दिल्ली। टॉयलेट की चूने की पपड़ी, सूक्ष्मजीवीय परत और दुर्गन्ध जैसी कुछ आम समस्याएं फ्लश करने के बाद भी टॉयलेट की सतह पर बचे पानी के कारण होती हैं। यह पानी (खनिज और मैल से युक्त) चूने की पपड़ी जमा देता है जो बाद में सूक्ष्म जीवाणुओं के प्रजनन स्थल बन जाते हैं और इनसे दुर्गन्ध पैदा हो सकता है। इस समस्या के निराकरण का एक तरीका है ऐसे उत्पाद का प्रयोग करना जो सहत को हाइड्रोफोबिक या एंटी-स्टिक बना सके, जो पानी को सतह पर चिपकने से रोकता है और इस प्रकार दाग-धब्बे बनने की गति कम करता है।
डोमेक्स में फ्रेश गार्ड नामक नवाचार शामिल
टॉयलेट साफ करने वाले उत्पादों जैसे कि डोमेक्स (Domex) में फ्रेश गार्ड नामक नवाचार शामिल है। यह टेक्नोलॉजी टॉयलेट की सतह के साथ जुड़ कर इसे हाइड्रोफोबिक बनाता है। यह कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जल लवण मिश्रित पानी को विकर्षित करता है, जिससे ये टॉयलेट की सतह पर सूख नहीं पाते और चूने की पपड़ी नहीं बन पाती है।
ओम लॉजिस्टिक्स और डेमोक्रेसी फाउंडेशन से जुड़ी