जयपुर। अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड (Leading Renewable Energy Company Renew Power Pvt Ltd) ने बुधवार को बीकानेर जिला अस्पताल में समर्पित वार्ड बनाने हेतु राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला (Energy Minister Dr. Bulaki Das Kalla) को 70 लाख रुपए का चेक भेंट किया। समर्पित वार्ड 50 रोगियों को समायोजित करने में सक्षम होगा। रिन्यू पावर जैसलमेर के सरकारी अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था भी कर रहा है। ये बेड राज्य में कोविड-19 को बढऩे से रोकने में सरकारी क्षमता को बढ़ाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को इलाज मुहिया कराने में मदद करेंगे।
2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराएगी
रिन्यू पावर जैसलमेर और बीकानेर जिले में चिकित्सा परिवहन के लिए 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराएगी। रिन्यू पावर की चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर वैशाली निगम सिन्हा ने कहा कि लगभग 1500 से अधिक लोगों के हितार्थ के लिए रिन्यू पावर, जैसलमेर, पोखरण, जोधपुर और बीकानेर जिलों में पीपीई किट, चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भी दान कर रहा है।