जयपुर। संक्रमण की दूसरी लहर भारत में फैलने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों ने होटलों में खुद को आइसोलेट करने के विकल्प देखने शुरू किए है। मरीजों को क्वारंटाइन एवं आइसोलेशन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मेकमाइट्रिप (Make my trip) ने सुरक्षित एवं आरामदायक आइसोलेशन रूम्स प्रदान करने के लिए विभिन्न शहरों के 500 से ज्यादा होटलों के साथ साझेदारी की है। इन शहरों में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, कोचिन, लखनऊ, कोलकाता, पुणे, जयपुर, चेन्नई, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और लुधियाना आदि शहर शामिल हैं।
जयपुर में होटलों के साथ की साझेदारी
जयपुर में मेकमाइट्रिप (Make my trip) ने आइसोलेशन की सुविधाओं के लिए जिन होटलों के साथ साझेदारी की है, उनमें आईटीसी राजपूताना, रमाडा बाय विंधम जयपुर, रेड फॉक्स होटल, लैमन ट्री प्रीमियर, निर्वाना होमटेल, द पार्क क्लासिक, होटल रॉयल ऑर्किड, एवं सरोवर पोर्टिको आदि शामिल हैं। आइसोलेशन की जरूरतों के लिए इनकी बुकिंग मेकमाइट्रिप प्लेटफॉर्म (Make my trip) द्वारा की जा सकती है। इनमें से ज्यादातर होटलों के किराए में खाना भी शामिल है, ताकि आइसोलेशन के लिए होटल में रुकने के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय तक व्यक्ति अपने आप को अंदर बंद करके रख सके।