नई दिल्ली। कॉलर आईडी और टेलीफोन सर्च इंजन ट्रूकॉलर (Search engine truecaller) ने कोविड हैल्थकेयर डायरेक्टरी फीचर में सुधार के लिए मैपमाइइंडिया और फैक्टचेकर के साथ साझेदारी की है। यह फीचर एन्ड्रॉयड यूजर्स के लिए अप्रेल 2021 में लॉन्च किया गया था और नए गठबंधनों के साथ यह विस्तृत रूप से अपडेटेड जानकारी की आसान उपलब्धता प्रदान करता रहेगा।
लोकेशन-बेस्ड आईओटी प्लेटफॉर्म
मैपमाइइंडिया भारत में अग्रणी लोकेशन-बेस्ड आईओटी प्लेटफॉर्म है। यह देश के सभी वैक्सीनेशन केंद्र, कोविड निर्धारित अस्पताल, टेस्ट सेंटर आदि सहित कोविड संबंधी 60,000 से ज्यादा स्थानों का मार्ग दर्शाता है। यूजर्स ट्रूकॉलर के अंदर मैपमाइइंडिया बैनर पर टैप करके आसानी से विवरण व लोकेशन मैप देख सकते हैं। दूसरी तरफ, फैक्टचेकर भारत का पहला समर्पित फैक्ट चेक अभियान है, जिसके पास कोविड राहत के लिए दिए गए संपर्क नंबरों का निरंतर सत्यापन करने के लिए एक टीम है।