जयपुर। इन दिनों एक नाम से दिखने वाली कई फर्जी वेबसाइट्स की बाढ़ सी आ गई है। दरअसल फर्जी वेबसाइट बिल्कुल असली वेबसाइट की तरह ही दिखती है, जिसे पहचान पाना काफी मुश्किल होता है। इसी तरह की एक वेबसाइट को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने फर्जी बताया है और लोगों की इस तरह की वेबसाइट्स से अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।
पीआईबी फैक्ट चेक डॉट इन…झूठ
दरअसल पीआईबी ने बताया कि एक वेबसाइट है, जो पीआईबी की आधिकारिक वेबसाइट बताने का दावा करती है, जोकि झूठा है। इस वेबसाइट का नाम है- पीआईबी फैक्ट चेक डॉट इन (pibfactcheck.in)। पीआईबी ने इस संदर्भ में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें कहा गया है कि लोगों को सरकार से संबंधित तथ्यों की जांच के लिए पीआईबी के ट्विटर हैण्डल पीआईबी फैक्ट चेक (PIBFactCheck) के संपर्क में रहना चाहिए।
Railway का होगा निजीकरण, बंद होंगी यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं? जानें क्या है सच