नई दिल्ली। कॉलर आईडी (Caller ID) और टेलीफोन सर्च इंजन ट्रूकॉलर (Telephone search engine truecaller) ने भारत में यूजर्स के लिए कोविड हॉस्पिटल डायरेक्टरी लॉन्च (New Covid Healthcare Directory Launch) की। यह डायरेक्टरी एप में स्थित है और इसे मेन्यू या डायलर द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। ट्रूकॉलर (Telephone search engine truecaller) के एमडी (भारत) रिषित झुनझुनवाला (MD Rishit Jhunjhunwala) ने कहा कि हम कोविड-संबंधित सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण नंबरों की सरल डायरेक्टरी प्रस्तुत करना चाहते थे। हमने अस्पतालों की सूची से शुरुआत की और हम जल्द ही अन्य सत्यापित स्रोत जोडऩे पर काम कर रहे हैं। यह कोविड राहत कार्यों में मदद करने के हमारे तरीकों में से एक है।
कोविड-निर्धारित अस्पतालों के टेलीफोन नंबर एवं पते
हम संपूर्ण संगठन एवं ट्रूकॉलर (Telephone search engine truecaller) प्लेटफॉर्म को सपोर्ट प्रस्तुत करते हैं, ताकि हम लोगों की मदद कर सकें। इस डायरेक्टरी में देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-निर्धारित अस्पतालों के टेलीफोन नंबर एवं पते हैं, जो आधिकारिक सरकारी डेटाबेस से प्राप्त किए गए हैं। सर्च बटन आपको अपनी जरूरत की जानकारी तेजी से पाने में मदद करता है, हालांकि इससे अस्पताल में बेड की उपलब्धता का भरोसा नहीं मिलता।