नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH industrial) ने अपने ग्रेटर नोएडा, पुणे, पीथमपुर प्लांट और गुडग़ांव कॉर्पोरेट कार्यालय में आवश्यक सावधानियां बरत रही है, जैसे कि दैनिक तापमान की जांच, सामाजिक दूरी बनाए रखना, अरोग्य सेतु एप पर अनिवार्य पंजीकरण, कंपनी के सभी केंद्रों पर मास्क और दस्ताने के साथ-साथ आंखों की सुरक्षा के उपकरणों का प्रावधान करना और फिर दैनिक स्वच्छता में नियमितता बरतना।
सभी कर्मचारियों को 50,000 की आर्थिक सहायता
सीएनएच इंडस्ट्रियल (CNH industrial), इंडिया और सार्क के कंट्री मैनेजर रौनक वर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रति सभी कर्मचारियों और उनके निकटतम परिवार जनों के लिए बीमा उपलब्ध है। जांच में पॉजिटिव या घर पर क्वारंटीन सभी कर्मचारियों को 50,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।