जयपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर (Amity University Jaipur) के लॉ स्कूल को फोब्र्स लीगल लिस्ट के अन्तर्गत भारत के शीर्ष लॉ स्कूल (Top Law Schools in India) की कैटेगिरी में स्थान दिया गया। फोब्र्स द्वारा निर्धारित कठोर मापदंडों पर खरा उतरते हुए एमिटी लॉ स्कूल (Amity Law School) ने अपनी जगह बनाई। लीगल पॉवरलिस्ट 2020 की मूल्यांकन प्रक्रिया में जूरी बैंच में देशभर के एक्सपट्र्स जिसमें प्रमुखतया सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश और अन्तरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय सिंगापुर जस्टिस ए.के. सीकरी, फिजी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एम.बी. लोकुर, एनएलआईयू भोपाल के वाइस चांसलर डॉ. वी. विजयकुमार, नलसार हैदराबाद के वाइस चांसलर डॉ. फैजान मुस्तफा शामिल थे।
लॉ का छात्र राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कहीं भी प्लेसमेंट
एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर (Amity University Jaipur) के चांसलर डॉ. असीम चौहान ने बताया कि एमिटी लॉ स्कूल (Amity Law School) ने अपना करिकूलम इस तरह से अपडेट किया है कि लॉ का छात्र राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कहीं भी प्लेसमेंट हासिल कर सकता है और एमिटी लॉ स्कूल (Amity Law School) ने भारत भर में एक मजबूत कानूनी शिक्षा और एक्सपर्ट तैयार करने की अपनी प्रतिबद्धता को हमेशा आगे बढ़ाया है और काफी हद तक प्रतिस्पद्र्धात्मक प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रेक्टिकल्स बेस्ड एक्टिविटी का आयोजन करके न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने वाले इच्छुक छात्रों के लिए एक सशक्त प्लेटफॉर्म तैयार किया है।