नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने भारत में दो नए किफायती जी सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए। मोटो जी60 (Moto G60) और मोटो जी40 (Moto G40) फ्लपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। नया मोटो जी60 27 अप्रेल से 17,999 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि मोटो जी40 फ्यूजन 1 मई से। इसकी कीमत 4जीबी प्लस 64जीबी (Moto G60 4GB/64 GB) संस्करण के लिए 13,999 रुपए और 6 जीबी प्लस 128जीबी (Moto G60 6GB/128GB) संस्करण के लिए 15,999 रुपए (मोटो जी60 price in india) है। मोटो जी60 फीचर में 6.8 इंच का मैक्स वीजन एफएचडी प्लस डिस्पले के साथ 120एचजेड मिलेगा। इसे क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा, इसमें 6000 एमएएच की बैटरी होगी।
108एमपी का क्वाड फंक्शन वाला कैमरा सिस्टम
मोटो जी60 (Moto G60 mobile) में अल्ट्रा पिक्सेल तकनीक के साथ 108एमपी का क्वाड फंक्शन वाला कैमरा सिस्टम (मोटो जी60 108 MP camera) है, जो अविश्वसनीय रूप से तेज और चमकदार फोटो लेने के लिए 9एक्स की रोशनी देगा। सेल्फी लेने के लिए 32एमपी का 4एक्स से अधिक लाइट सेंसिटिविटी के साथ क्वाड पिक्सेल तकनीक देता है। मोटो जी40 असाधारण ग्राफिक्स और अंतराल मुक्त प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी द्वारा संचालित है।