नई दिल्ली। सोम्मेट एजुकेशन (Sommet Education) ने विश्व पर्यटन संगठन (World tourism organization) (यूएनडब्ल्यूटीओ) के सहयोग से ‘कोविड के दौर में हॉस्पिटलिटी की शिक्षा पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया। पिछले साल सोम्मेट एजुकेशन (Sommet Education) और यूएनडब्ल्यूटीओ (World tourism organization) द्वारा आयोजित हॉस्पिटलिटी चैलेंज के फाइनलिस्ट में इप्शिता कुमार, निखिल रॉय, और निवेश भगतानी ने जगह बनाई। वेबिनार में उनके प्रोजेक्ट क्रमश: लेमोनेड सोशल, होसबॉट और यंग होटलियर नेटवर्क पेश किए गए और उनके प्रस्ताव बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय आमंत्रित की गई। इसके बाद वे सोम्मेट एजुकेशन और यूएनडब्ल्यूटीओ से सीड मनी प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा करेंगे।
हॉस्पीटलिटी उद्योग को बेहतर समझने की प्रेरणा
वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों, उद्यमियों, उद्योग के अंदर के लोगों और हॉस्पिटलिटी के उत्साही जानकारों को उद्योग के मौजूदा हालात और इस पर कोविड-19 के प्रभावों की गहरी सूझबूझ मिली। तीन भारतीय विजेताओं की पेशकश ने अन्य उम्मीदवारों को निरंतर उभरते हॉस्पीटलिटी उद्योग को बेहतर समझने की प्रेरणा मिली।