नई दिल्ली। आसुस (Asus) ने अपनी जेनबुक सीरीज (Asus Zenbook Series) का विस्तार करते हुए भारत में दो नए लैपटॉप जेनबुक डुओ 14 (Asus Zenbook duo 14) और जेनबुक प्रो डुओ 15 ओएलईडी (asus zenbook pro duo 15 oled) का अनावरण किया। जेनबुक डुओ 14 (Asus Zenbook duo 14 Price) (यूएक्स 482) 99,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर उपलब्ध है, जबकि जेनबुक प्रो डुओ 15 ओएलईडी (asus zenbook pro duo 15 oled Price) (यूएक्स 582) मई के मध्य से 2,39,990 रुपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
जेनबुक प्रो डुओ 15 ओएलईडी 10वीं जनरेशन इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर
आसुस इंडिया (Asus India), सिस्टम बिजनेस ग्रुप, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी के बिजनेस हेड आर्नोल्ड सु ने कहा कि जेनबुक डुओ 14 इंटेल ईवो सत्यापित है और इंटेल आइरिस एक्स ग्राफिक्स के साथ इसमें 11वीं जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। ड्यूल-स्क्रीन के अलावा, जेनबुक प्रो डुओ 15 ओएलईडी (asus zenbook pro duo 15 oled) 10वीं जनरेशन इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर दिया गया है।