नई दिल्ली। गोदरेज अप्लायंसेज (Godrej Appliances) ने 100 फीसदी मेड इन इंडिया इको-फ्रेंड्ली एयर कंडीशनर्स (godrej made in india eco-friendly air conditioners) की अपनी रेंज लॉन्च की। नए एयर कंडीशनर्स में विशेष ‘नैनो-कोटेड एंटी-वायरल फिल्ट्रेशन टेक्नोलोजी’ का उपयोग किया गया है, जो नैनो कोटेड फिल्टर सर्फेस के संपर्क में आने वाले 99.9 प्रतिशत वायरल एवं बैक्टीरियल कणों का सफाया कर देता है।
वर्ष 2025 तक उनमें 100 करोड़ रुपए का निवेश
गोदरेज एंड बॉयस (Godrej And Boyce) की कार्यकारी निदेशक नायरिका होलकर ने बताया कि ब्रांड शिर्वल और मोहाली की दोनों निर्माण इकाइयों की एयर कंडीशनर (godrej made in india eco-friendly air conditioners) निर्माण क्षमता को बढ़ाकर 8 लाख यूनिट्स करने के लिए वर्ष 2025 तक उनमें 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। ब्रांड का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में एयर कंडीशनर श्रेणी में 10 प्रतिशत विपणन हिस्सा करना है।