नई दिल्ली। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ (GR Infraprojects IPO) लाने की योजना बना रही है। उदयपुर की इस कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास याचिका मसौदा (डीआरएचपी) दायर कर दिया है। जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर रोड इंजीनियरिंग (GR Infrastructure Road Engineering), प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी है। कंपनी की आईपीओ (GR Infraprojects IPO) के जरिए 800 से 1000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।
GR Infraprojects IPO फेस वैल्यू 5 रुपए
यह इश्यू पूर्ण रूप से ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) होगा, जिससे कंपनी को कोई आय नहीं होगी। इस इश्यू में कंपनी 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों की पेशकश कर सकती है, जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपए होगी। इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सेदारी योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होगी। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का रेवेन्यू 3295 करोड़ रुपए था, जो सालान 39 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2019-20 में 6373 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 413 करोड़ रुपए से उछलकर 799 करोड़ रुपए पहुंच गया।
मलाइका की तरह चाहते हैं परफेक्ट और टोंड फिगर? जरूर करें ये 3 आसन