नई दिल्ली। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने जनवरी 2020 में की गई अपनी प्रतिबद्धताओं को लेकर हासिल की गई प्रगति पर एक अपडेट प्रस्तुत की, जिसमें अमेजन इंडिया (Amazon India) ने भारत में आज तक 2.5 मिलियन एमएसएमई का डिजिटलीकरण करने, 3 बिलियन डॉलर का क्यूमुलेटिव एक्सपोर्ट करने और लगभग 1 मिलियन रोजगार सृजन करने में मदद करने की जानकारी दी है।
2020 से 2025 के बीच भारत में 1 मिलियन रोजगार
पिछले साल उद्घाटित सम्भव समिट में, अमेजन (Amazon India) ने 10 बिलियन एमएसएमई को डिजिटल रूप से सक्षम करने के लिए 1 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की थी, जो ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट को 10 बिलियन डॉलर तक ले जाने की क्षमता रखता है और 2020 से 2025 के बीच भारत में 1 मिलियन अतिरिक्तट रोजगार पैदा करेगा। कंपनी अपनी इन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है।