नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Chinese smartphone manufacturer Oppo) ने अपनी एफ सीरीज (Oppo F Series) के तहत एक नया स्मार्टफोन एफ19 (Oppo F19 Mobile) लॉन्च किया। 6 जीबी प्लस 128 जीबी (Oppo F19 6 GB 128 GB) स्टोरेज वैरिएंट वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपए होगी। यह फोन दो कलर प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू वैरिएंट में प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एएमओएलईडी फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 90.8 प्रतिशत अल्ट्रा-हाई-स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है।
33 वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी
ओप्पो के मुख्य विपणन अधिकारी दमयंत सिंह खानोरिया ने कहा कि ओप्पो की ओर से अधिक से अधिक ग्राहकों को आधुनिक तकनीक मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के साथ, एफ सीरीज वास्तव में सभी प्रकार के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि एफ.19 इस फोन से पिछली पीढ़ी वाले फोन की तुलना में बेहतर डिजाइन और बेहतर स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 33 वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी (Oppo F19 6 GB 128 GB 5000 battery) दी गई है। यह एआई नाइट चार्ज के साथ पेश किया गया है, जो आपके फोन को एक निश्चित अंतराल में चार्ज करता है ताकि रात में सोते समय आपका फोन लगातार चार्ज न हो।