नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Smartphone Brand realme) ने अपनी लेटेस्ट यूथ फ्लैगशिप रियलमी 8 सीरीज (realme 8 Series Mobile) प्रस्तुत की, जिनमें रियलमी 8 प्रो, (realme 8 Pro Series Mobile) सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल का कैमरा (realme 8 Pro Series camera 108 Megapixel Mobile) स्मार्टफोन और 15,000 रुपए से कम हैं। रियलमी 8 प्रो (realme 8 Pro Series Mobile) दो स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरूआती कीमत 17,999 रुपए होगी।
रियलमी 8 में 64 Megapixel का एआई क्वाड कैमरा
रियलमी (realme Series Mobile) के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने कहा कि रियलमी 8 (realme 8 Pro Series Mobile) में 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा, 6.4 इंच सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन और अल्ट्रा फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर तथा 30 वॉट डार्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की विशाल बैटरी है। यह तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध इसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है।
Realme Smart Scale 1999 रुपए में उपलब्ध
वजन नियंत्रित करने के लिए रियलमी स्मार्ट स्केल (Realme Smart Scale) प्रस्तुत किया है। यह ट्रेंडी ब्लू एवं क्लासिक व्हाइट वर्जन में 1999 रुपए में उपलब्ध है। रियलमी स्मार्ट बल्ब (Realme Smart Bulb) 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। यह दो वैरिएंट्स 9 वॉट के लिए 799 रुपए एवं 12 वॉट के लिए 999 रुपए (Realme Smart Bulb Price in India) में मिलेगा।