नई दिल्ली। बैंकिंग प्लेटफॉर्म रेजरपे (Banking platform RazerPay) ने वेबसाइट्स एवं एप्स के लिए चेकआउट पेज पर हिंदी भाषा के लॉन्च की घोषणा की। ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय एवं उपभोक्ता ऑनलाइन लेन-देन कर रहे हैं, इसलिए यह फीचर भारत में हिंदीभाषी एमएसएमई एवं उनके ग्राहकों को सेवा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
डिजिटल एसएमबी की अगमी लहर भारत में
रेजरपे (Banking platform RazerPay) के हेड (एसएमई बिजनेस) वेदनारायण वेदांतम ने कहा कि जो व्यवसाय रेजरपे पेमेंट्स प्लेटफॉर्म (Banking platform RazerPay payments) का उपयोग करते हैं, वो अब अपना ऑनलाइन चेकआउट पेज एवं पेमेंट्स का अनुभव पूरी तरह से हिंदी में प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल उपभोक्ताओं एवं डिजिटल एसएमबी की अगमी लहर भारत में होगी। आज रेजरपे की 50 फीसदी से ज्यादा एसएमई सेल्स टीम की बातचीन में इंग्लिश का इस्तेमाल नहीं होता।