शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 06:33:02 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मिराज ग्रुप ने एंटरटेनमेंट पैराडाइज का अधिग्रहण किया
Miraj Group acquires Entertainment Paradise

मिराज ग्रुप ने एंटरटेनमेंट पैराडाइज का अधिग्रहण किया

जयपुर। प्रमुख व्यापारिक समूह मिराज ग्रुप (Miraj group) ने जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज (Entertainment Paradise) में एक साथ तीन मल्टीप्लेक्स सिनेमाज की शुरुआत की है। जयपुर में मिराज सिनेमाज (Miraj Cinemas) की यह 154वीं स्क्रीन है। इस लॉन्च के साथ ही मिराज सिनेमाज (Miraj Cinemas) ने एंटरटेनमेंट पैराडाइज (Entertainment Paradise) का अधिग्रहण भी कर लिया है। वर्तमान में मिराज सिनेमाज (Miraj Cinemas) की भारत के 14 राज्यों के 38 शहरों में 53 मल्टीप्लेक्स (Miraj Multiplexs in India) में 154 स्क्रीन्स है।

2021 के अंत तक 200 स्क्रीन्स

मिराज ग्रुप (Miraj group) के चेयरमैन मदन पालीवाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य फिल्मों को दिखाने के साथ ही ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करना है। मिराज ग्रुप (Miraj group) के वाइस चैयरमेन मंत्रराज पालीवाल ने कहा कि 2021 के अंत तक 200 स्क्रीन्स के बड़े आंकड़े तक हम पहुंच जाएंगे। मिराज सिनेमाज (Miraj Cinemas) के निदेशक अमित शर्मा ने कहा कि यहां लाइव किचन सेटअप की भी व्यवस्था की गई है।

पचास करोड़ से अधिक कारोबार, अप्रेल से ई-इन्वॉयस अनिवार्य

Check Also

सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Mumbai. सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *