नई दिल्ली। रिटेल केंद्रित नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (Retail-focused non-banking financial companies) में से एक आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) ने कहा कि 10.03 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाले इसके बॉन्ड्स, जो 87 महीनों में पैसा दोगुना कर देते हैं, वो 18 मार्च 2021 से बंद होंगे। आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के अनसिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) का उद्देश्य 1000 करोड़ रुपए तक एकत्रित करना है। इसे ऊंची ब्याज दर एवं उच्च स्तर की सुरक्षा के चलते भारतीय निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
आईआईएफएल बॉन्ड्स 87 महीनों की अवधि के लिए 10.03 प्रतिशत प्रतिवर्ष का उच्च रिटर्न
आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के चेयरमैन निर्मल जैन (Chairman Nirmal Jain) ने कहा कि आईआईएफएल बॉन्ड्स (IIFL Bonds) 87 महीनों की अवधि के लिए 10.03 प्रतिशत प्रतिवर्ष का उच्च रिटर्न देते हैं। यह एनसीडी विभिन्न विकल्पों जैसे मासिक, वार्षिक एवं मैच्योरिटी पर उपलब्ध है।
IIFL Bonds 1000 रुपए की फेस वैल्यू पर जारी
आईआईएफएल बॉन्ड (IIFL Bonds) 1000 रुपए की फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे और सभी श्रेणियों में आवेदन का न्यूनतम आकार 10,000 रुपए है। आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के लोन एस्सेट अंडर मैनेजमेंट 42,264 करोड़ रुपए के हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी 90 प्रतिशत बुक रिटेल है, जो छोटे टिकट लोन पर केंद्रित है। आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) का सकल एनपीए 1.61 प्रतिशत और कुल एनपीए 0.77 प्रतिशत है।