नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने देश में पावरफुल बीएमडब्ल्यू एम340आईएक्सड्राइव लॉन्च (BMW M340 IXDrive Launch) की है। स्थानीय रूप से बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई (BMW Group Plant Chennai) में निर्मित यह भारत में बनने वाली एम इंजन के साथ पहली हाई-परफॉर्मेंस बीएमडब्ल्यू है। 40 से ज्यादा वर्षों के लिए किसी भी अन्य बीएमडब्ल्यू ने ‘अल्टीमेट ड्राइविंग मशीन की धारणा को बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (Bmw 3 series car) से बेहतर साकार रूप नहीं दिया है। बीएमडब्ल्यू एम द्वारा इंजीनियर्ड, फस्र्ट एवर बीएमडब्ल्यू एम340आईएक्सड्राइव 3 के स्पोर्टिंग सार का रस देती है और पूरे डायनेमिक पोटेंशियल को सामने लाती है। यह मोटरस्पोर्ट के लिए बीएमडब्ल्यू एम के पैशन का प्रतीक है और अधिकतम परफॉर्मेंस प्रदान करती है, ताकि ड्राइवर्स को बढिय़ा रोमांच मिले।
बीएमडब्ल्यू एम340आईएक्सड्राइव को लॉन्च…नया हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि हम फस्र्ट एवर बीएमडब्ल्यू एम340आईएक्सड्राइव (BMW M340 IXDrive Launch) को लॉन्च करने के लिए उत्साहित है, भारत में लोकली प्रोड्यूस्ड होने वाली सबसे तेज कार जो पूरी तरह से नया हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट है। फस्र्ट एवर बीएमडब्ल्यू एम340आईएक्सड्राइव (BMW M340 IXDrive Launch) 2,998 सीसी स्ट्रेट सिक्स पेट्रोल इंजन से संचालित है। इसकी कीमत 62.90 लाख एक्सशोरूम होगी।