नई दिल्ली। अमेजन लोकल शॉप्स प्रोग्राम (Amazon Local Shops Program) में 50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स को जोड़ा है। अप्रेल 2020 में शुरू किया गया यह प्रोग्राम ई-कॉमर्स के फायदों को ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोस के स्टोर्स में लाता है। यह अमेजन (amazon) पर डिजिटल उपस्थिति के साथ उनके स्टोर पर मौजूदा फुटफॉल्स को पूरा करने में मदद करता है और उनकी पहुंच का विस्तार करता है।
सेलर्स को अपनी आजीविका को बनाए रखने में मदद
अमेजन लोकल शॉप्स (Amazon Local Shops Program) ने अभूतपूर्व महामारी के दौरान भारत भर के सेलर्स को अपनी आजीविका को बनाए रखने में मदद की और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमेजन इंडिया (amazon India) के वीपी मनीष तिवारी (Manish tiwari) ने कहा कि जो पायलट के रूप में शुरू किया गया था, अब एक अखिल भारतीय दृश्य बन गया है, जो स्थानीय व्यवसायों को ऑनलाइन आने, टेक्नोलॉजी को अपनाने और ई-कॉमर्स से लाभ उठाने में सक्षम बनाता है।