मुंबई। ड्रेजिंग के लिए मरीन क्रॉफ्ट्स के स्वामित्व एवं संचालन के साथ-साथ मरीन क्रॉफ्ट्स एवं मरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर (Marine Crofts & Marine Infrastructure) की मरमत और रखरखाव / रीफिट करने के व्यवसाय में संलग्न नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्कस लिमिटेड (Marine & Engineering Works Limited) ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) को लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी के प्रति इक्विटी शेयर 37 रुपए के निर्धारित प्राइस बैंड (इक्विटी शेयर) वाला यह (Marine & Engineering Works Limited IPO) आईपीओ मंगलवार 9 मार्च को खुलेगा और शुक्रवार 12 मार्च को बंद होगा।
प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपए के फेस वैल्यू के 1,44,000 इक्विटी शेयर
कंपनी की ओर से प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपए के फेस वैल्यू के 27,36,000 इक्विटी शेयरों (इक्विटी शेयर) का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (Marine & Engineering Works Limited IPO) नगद राशि में प्रति शेयर 37 रुपए के निर्गम मूल्य पर जारी किया जाएगा, जिसका कुल योग 1012.32 लाख रुपए (सार्वजनिक निर्गम) होगा। इसमें से प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपए के फेस वैल्यू के 1,44,000 इक्विटी शेयरों को नगद राशि में प्रति शेयर 37 रुपए के निर्गम मूल्य पर मार्केट मेकर्स के सब्सक्रिप्शन के लिए आरक्षित किया जाएगा (मार्केट मेकर्स के लिए आरक्षित अंश), जिसका कुल योग 53.28 लाख रुपए होगा।