नई दिल्ली। प्रमा हिकविजन (Parma Hikvision) ने हाल ही में हिकविजन कलरवू टेक्नोलॉजी (Hikvision Colorvoo Technology) से संचालित अपने बिल्कुल नए कलरवू कैमरों (Parma Hikvision’s Video Security Camera Series) को बाजार में उतारा है। कलरवू टेक्नोलॉजी (Hikvision Colorvoo Technology) से संचालित कैमरे बेहद कम रोशनी वाली जगहों पर भी रंगीन वीडियो बनाने में सक्षम हैं। पारंपरिक कैमरों में रात की निगरानी के लिए इन्फ्रारेड लाइटिंग का इस्तेमाल होता है, जिससे रात के समय लिए गए वीडियो में लोग, वाहन या अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं धुंधली नजर आती है।
पारंपरिक कैमरे अक्सर ब्लैक एंड वाइट
ऐसा लगता है मानो वे बैकग्राउंड का हिस्सा है, जिसकी वजह से बारीकियों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। विभिन्न परिदृश्यों के लिए रंग-संबंधी जानकारी बेहद महत्वपूर्ण होते है तथा डेटा और विश्लेषण में इनकी बड़ी अहमियत होती है। हालांकि, पारंपरिक कैमरे अक्सर ब्लैक एंड वाइट तस्वीर प्रस्तुत करते हैं जिससे महत्वपूर्ण बारीकियों को समझ पाना अत्यंत कठिन हो जाता है।