नई दिल्ली। टाटा (tata) ने भारतीयों को जागरूक बनाने और शिक्षित करने के लिए प्तसम्पूर्ण पोषण थाली अभियान (Whole Nutrition Plate Campaign) को शामिल किया है। यह अभियान ‘स्थानीय आहारम सम्पन्नम पोषणम’ (Local Diet) (सम्पूर्ण पोषण के लिए स्थानीय भोजन) विषय पर आयोजित एक वेब सिम्पोजियम के दौरान हुई चर्चा से अस्तित्व में आया।
खाद्य को खाने, सही समय पर भोजन करने और सही मात्रा में भोजन करने पर जोर
इस परिचर्चा को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (Indian Council of Medical Research – National Institute of Nutrition) तथा टाटा सम्पन्न (tata sampann) द्वारा आयोजित किया गया था। परिचर्चा में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे पारंपरिक भारतीय भोजन की जड़ें विज्ञान के ज्ञान के साथ जुड़ती हैं, जिसके अंतर्गत स्थानीय रूप से उपजे खाद्य को खाने, सही समय पर भोजन करने और सही मात्रा में भोजन करने पर जोर दिया जाता है।
Ratan Tata on Instagram: तेजी से बढ़ रही फॉलोवर्स की संख्या, चार लाख के करीब पहुंची