मुंबई. प्रमुख डिजिटल इन्वॉइस डिस्काउंटिंग मार्केटप्लेस इनवॉइसमार्ट ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) को सफलतापूर्वक अपने प्लेटफॉर्म पर शामिल कर लिया है। एनएलसीआईएल कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत भारत सरकार का एक नवरत्न एन्टरप्राइज है। लिग्नाइट उत्पादन में इस पीएसयू की एक प्रमुख हिस्सेदारी
है और देश में थर्मल पावर जेनरेशन की कुछ हिस्सेदारी है। प्लेटफॉर्म पर पीएसयू को शामिल करने से 2000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) ट्रेड्र्स प्लेटफॉर्म इनवॉइसमार्ट पर आने में सक्षम होंगे और यह सुनिश्चित करता है कि उनकी इन्वॉइसेज का भुगतान अपलोड एवं अप्रूव होने के 48 घंटों के अंदर कर दिया जाता है। एनएलसीआईएल के सीएमडी राकेश कुमार
ने कहा कि एमएसएमई कैश लो की जिस चुनौती का सामना कर रही हैं उनका समाधान करने के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए है और 500 करोड़ रुपए से अधिक की कारोबार वाली सभी कंपनियों को ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर लाना अनिवार्य बना दिया है। एनएलसीआईएल 63वीं लॉर्ज कॉर्पोरेट है, जो एक लॉर्ज कॉर्पोरेट खरीदार के रूप में इनवॉइसमार्ट से जुड़ी है।
Tags hindi samachar invisesmart mou nlc jaipur news navali lingnite
Check Also
कॉम्विवा और एडब्लूएस मिलकर अगली जनरेशन के SaaS उत्पाद पेश करेंगे
एडब्लूएस द्वारा कॉम्विवा को क्लाउड-फर्स्ट, एआई-आधारित बिज़नेस स्ट्रेट्जी बनाने में मदद की जाएगी ताकि ज्यादा …