नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) ने आईओटी इनेबल्ड और 50 प्रतिशत बिजली की बचत करने वाले इन्वर्टर पंखों (Orient Inverter fans) को पेश करते हुए अपनी ओरिएंट प्रीमियम पंखों (Orient Premium Wings) का विस्तार किया है। फिलहाल कंपनी की प्रीमियम पंखों (Orient Premium Wings) के बाजार में 48 फीसदी हिस्सेदारी है।
बिजली की 50 प्रतिशत कम खपत
ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड (Orient Electric Limited) के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अतुल जैन ने कहा कि आई-फ्लोट पंखा ओरिएंट की प्रीमियम इन्वर्टर पंखों (Orient Inverter fans) की आई-सीरीज रेंज का हिस्सा है, जिसे कंपनी ने पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। यह पंखा 230 सीएमएम की एयर डिलीवरी देता है और साधारण पंखों की तुलना में बिजली की 50 प्रतिशत कम खपत करता है।
ओरिएंट की प्रीमियम इन्वर्टर पंखों की कीमत 4700 रुपए से शुरू
यह पंखा आइओटी इनेबल्ड है, इसे ओरिएंट स्मार्ट मोबाइल एप और एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के जरिए वॉइस कमांड की मदद से चलाया जा सकता है। इस पंखे के साथ रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है। आई-फ्लोट पंखा चार विभिन्न वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं और इसकी कीमत 4700 रुपए से शुरू होती है।