नई दिल्ली। भारत के प्रमुख फिट्नेस ब्रांड रिबॉक (Reebok shoe) नई वॉकिंग शृंखला में हाई क्वालिटी के प्रोडक्टस उपलब्ध कराएगी। इनकी शुरुआती कीमत 2799 रुपए होगी। इस श्रेणी में महिला और पुरुष दोनों के उत्पाद शामिल होंगे। रिबॉक का वॉकिंग शू (Reebok shoe) ‘एवर रोड डीएमएक्स एडवांस्ड और सिगनेचर डीएमएक्स टेक्नोलॉजी से बना हुआ है। यह तकनीक छोटे-छोटे पॉड्स के साथ बनी है, जिन्हें मिडसोल से निकाला गया है।
वाकिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट
इसके लिए अनुरूप जियोमेट्री के साथ उसी आकार के पॉड्स आउटसोल में भी बने हैं, ताकि वाकिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट मिल सके। रिबॉक की ब्रांड एम्बेस्डर मलाइका अरोड़ा (Reebok’s brand ambassador Malaika Arora) ने कहा कि वॉकिंग एक ऐसी गतिविधि है जिसे कोई भी रोजाना कर सकता है और रिबॉक इस शृंखला के माध्यम से जो आराम, गुणवत्ता और किफायती कीमत प्रदान करता है, उससे निश्चित तौर पर देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक फिट और बेहतर जीवनशैली जीने की प्रेरणा मिलेगी।
कोरोना के बीच अच्छी खबर: जर्मनी की कंपनी चीन में उत्पादन बंद कर आगरा में बनाएगी जूते