जयपुर। सामाजिक दूरियों के नियमों का पालन करने और महामारी (Corona Pandemic) के दौरान लॉकडाउन (Lockdown) में लगभग एक साल बिताने के बाद, लोगों ने कम दूरी वाले जगहों पर जाने के लिए फ्लाइट्स, स्टेकेशन, और रोडट्रिप से प्राथमिकता दे रहे है।
वेलेंटाइन डे वीकेंड पर आक्यूपेंसी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी
हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (Hospitality Industry) ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा के संकेतों को भांपते हुए हर लंबे वीकेंड पर सकारात्मक बढ़ोतरी देख रहा है, जिसकी वजह से ओयो होटल्स एंड होम्स (Oyo Hotels And Homes) ने वेलेंटाइन डे वीकेंड (Valentines Day weekend) पर आक्यूपेंसी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी और भारत में प्री-कोविड (Pre-covid) के दौरान ऑनलाइन ट्रैफिक में 70 फीसदी तक पहुंची, जिसने देश के बढ़ते आत्मविश्वास का संकेत दिया। कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर यतीश जैन (Yatish Jain) ने कहा कि भारत में वेलेंटाइन डे (Valentines Day) पर तमाम घूमने की जगहों में 20 प्रतिशत मांग राजस्थान की रही।