सोमवार, अप्रैल 14 2025 | 04:59:08 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / स्केचर्स ने लॉन्च किया आर्च फिट कलेक्शन
Skechers launched arch fit collection

स्केचर्स ने लॉन्च किया आर्च फिट कलेक्शन

नई दिल्ली। अमेरिकन स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल ब्रांड स्केचर्स (Lifestyle brand sketchers) ने स्केचर्स आर्च फिट (Skechers arch fit shoe) शृंखला लॉन्च की है। यह शृंखला पैरों के कम्फर्ट और सपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए नई और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है। आर्च फिट (Skechers arch fit shoe) इनसोल में लचीलापन है, यह बेहतर फुट गाइडेंस देता है और इसमें पेटेंटेड शेप रिटेंशन की क्षमताएं हैं। आर्च प्रेशर देकर आर्च फिट ज्यादा संतुलन और स्थिरता देता है और सहज, धोने योग्य स्टाइल्स में आता है, ताकि आप पूरे दिन अच्छा अनुभव करें और अच्छे दिखें।

चलते रहने वालों को आर्च सपोर्ट

यह कलेक्शन (Skechers arch fit shoe) सुविधा का पर्याय है और इसे 20 साल के डेटा के इस्तेमाल से विकसित किया गया है और यह पुरुषों और महिलाओं और हमेशा चलते रहने वालों को आर्च सपोर्ट देने के लिए प्रमाणित है। इसकी विशेषता पोडियाट्रिस्ट द्वारा डिजाइन किया गया शेप, सपोर्टिव कुशनिंग इनसोल, सुविधाजनक आर्च सपोर्ट देने वाला और मशीन में धोने योग्य है।

स्केचर्स इंडिया का ‘गो लाइक नेवर बिफोर कैंपेन

Check Also

सत्त्व सकून लाइफकेयर को ₹49.50 करोड़ के राइट्स इश्यू के लिए बीएसई से सैद्धांतिक मंज़ूरी मिली

New delhi. सत्त्व सकून लाइफकेयर लिमिटेड (सत्त्व सकून, कंपनी), जो कि एरोमा और होम डेकोर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *