नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) ने भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड निष्पादन पर अपना मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स (एमबिट) 2021 (Mobile Broadband India Traffic Index (Mbit) 2021) लॉन्च किया। इस रिपोर्ट में पाया कि भारत में पिछले 5 साल में डेटा ट्रैफिक लगभग 60 गुना से अधिक बढ़ा है जोकि वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक डेटा ट्रैफिक में से एक है।
डेटा ट्रैफिक साल दर साल 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ा
4जी डेटा खपत (4G data consumption) बढऩे के चलते वर्ष 2021 में डेटा ट्रैफिक साल दर साल 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ा। इस दौरान 10 करोड़ नए 4जी उपभोक्ताओं के जुडऩे से संख्या 70 करोड़ पंहुच गई। यह जानकारी नोकिया (Nokia) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मलिक ने दी।