शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:38:49 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / उड़ान ने सप्लाई चैन कैपेसिटी को मजबूत किया
UDAN strengthens the supply chain capacity

उड़ान ने सप्लाई चैन कैपेसिटी को मजबूत किया

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान (e-commerce udaan) ने घोषणा की कि देश भर में छोटे व्यवसायों के फायदे के लिए उसने सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स कैपेबिलिटी तथा एक करोड़ वर्ग फुट से अधिक वेयरहाउसिंग स्पेस को उड़ान एक्सप्रेस (Udaan Express) के माध्यम से मजबूत किया है। यह भण्डारण क्षमता 175 फुटबॉल मैदानों या लगभग 230 एकड़ खुली जगह के आकार के बराबर है। उड़ान (e-commerce udaan) के को-फाउंडर सुजीत कुमार (Co-Founder Sujit Kumar) ने बताया कि क्षमता के विस्तार और नए वेयरहाउस को जोडऩे के माध्यम से यह उपलब्धि संभव हुई है, जो देश भर में फैले वेयरहाउसेस की कुल संख्या को 200 तक ले गई है।

प्रति माह 45 लाख से अधिक शिपमेंट

उड़ान (e-commerce udaan) प्रति माह 45 लाख से अधिक शिपमेंट 900 शहरों और 12,000 पिन कोड में उड़ान एक्सप्रेस की विशाल सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक नेटवर्क के माध्यम से डिलीवर करता है। उड़ान (e-commerce udaan) अगले 7 से 8 वर्षों में अपनी क्षमता को बढ़ाकर 5 करोड़ वर्ग फुट करने की योजना बना रहे हैं।

उड़ान का फूड बिजनेस वॉल्यूम प्रतिदिन हुआ 8000 टन

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *