नई दिल्ली। बीएमडब्लयू इंडिया (BMW India) ने नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजीन (BMW 3 Series Gran Limousine) को लॉन्च किया है। यह कार स्थानीय स्तर पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में खास भारतीय बाजार के लिए निर्मित की जा रही है। कार बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) के सभी डीलरशिप्स में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 51.50 लाख रुपए है। लांग व्हील बेस ‘ग्रैन लिमोजीन’ बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज (BMW 3 Series) परिवार में एक नई वृद्धि है।
BMW 3सीरीज ग्रैन लिमोजीन सेगमेंट में सबसे लम्बी
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) प्रेसिडेंट विक्रम पावाह (Vikram Pavah) ने कहा कि यह बेहद कामयाब बीएमडब्ल्यू 3सीरीज का लांग व्हील बेस वर्जन है। नई बीएमडब्ल्यू 3सीरीज ग्रैन लिमोजीन (BMW 3 Series Gran Limousine) अपने सेगमेंट में सबसे लम्बी, सबसे ज्यादा जगह वाली और आरामदेह कार है और इस श्रेणी में एक नया मानदंड स्थापित करती है। अपनी लम्बी बनावट, ज्यादा बड़ी जगह, पूर्ण आराम और गत्यात्मक परफॉर्मेन्स के साथ बीएमडब्ल्यू 3सीरीज ग्रैन लिमोजीन (BMW 3 Series Gran Limousine) में अद्भुत और सम्मोहक गुण हैं।